राजस्थान।Rajasthan Monsoon Update: देश के इलाकों में जहां पर कही-कही बारिश ने दस्तक देना शुरू कर दिया है वहीं पर बाड़मेर में भीषण गर्मी के बाद हुई तेज बारिश से ठंडक घोल दी तो वहीं पर 6 घंटे तक लगातार बारिश के दौर में जलभराव हो गया है।
बाड़मेर में बारिश की तबाही
आपको बताते चलें कि, बारिश शाम करीब 5 बजे से बारिश शुरू हुई जो रात 11 बजे तक जारी रही. बारिश के कारण 5 घंटे तक पूरे शहर की बिजली गुल हो गई है वहीं पर बारिश के असर से सड़कों पर जलभराव हो गया, कई घरों-दुकानों में पानी घुस गया, कई गाड़ियां बह गईं कई गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट गया है।
#WATCH राजस्थान: बाड़मेर में बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव हुआ। pic.twitter.com/bOR03z4ZGR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2022
बस्ती के इलाकों में भरा पानी
आपको बताते चलें कि, बारिश के दौर के बीच मूसलाधार बारिश के चलते पहाड़ों से आने वाला पानी निचले बस्ती के इलाकों में घुस गया वहीं इस दौरान कई सड़के पानी में बह गई को वही काफी नुकसान पहुंचा है। बताते चलें कि, मौसम में लगातार बदलाव अब देखा जा रहा है।