RAIPUR: खबर छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा से है जहां पूरे प्रदेश का सबसे बड़ा ऑपरेशन(CG RAHUL JANJGIR NEWS) सफल हो चुका है।NDRF के जवानों ने सफलतापूर्वक राहुल को निकाल लिया गया है।101 घंटो तक चले रेस्क्यू को सीधे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संभाला था।अंतिम चरण में ग्रेनाइट की चट्टान काटा गया है।और राहुल को ऑक्सीजन सेलेंडर ले जाकर सावधानीपूर्वक ले जाया गया है ।पूरी टीम में खुशी की लहर है..स्वास्थय अधिकारी अंदर लेकर आ रहे हैं…ड़ॉक्टर की टीम अंदर से लेकर आ गई है..बता दें एम्बुलेंस पूरी तरह से आईसीयू यूनिट की तरह बनाई गई है।राहुल की मां को एंबुलेंस में बिठा दिया गया है।वो राहुल के साथ अपोलो अस्पताल जा रही हैं।
बता दें राहुल डोलोमाइट चट्टानों के बीच फसा था।जिसमें
60 फिट का गड्ढा खोदा गया 15 मीटर की टनल बनाई गई
देखें तस्वीरें-
10 जून को बोरवेल में गिरा था राहुल
बताया जा रहा है राहुल साहू (10) शुक्रवार दोपहर 2 बजे के करीब गड्ढे में जा गिरा।घरवालों ने जब आवाज सुनी तब उन्हें पता चला कि राहुल गड्ढे में गिर चुका है।बता दें बोरवेल का गड्ढा 80 फीट गहरा है। राहुल अपने मां-बाप का बड़ा बेटा है। उसका छोटा भाई 2 साल छोटा है। पिता की गांव में बर्तन की दुकान है।