नई दिल्ली। अक्सर ऐसा होता है कि Petrol Diesel Expiry Date बढ़ते पेट्रोल डीजल kya petrol ki hoti hai expiry date के बढ़ती कीमतों के lifestyle news चलते लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट public transport का उपयोग ज्यादा करने लगे हैं। khabar kaam ki ऐसे में आपने भी ऐसा कई बार किया होगा जब अपनी गाड़ी में फ्यूल डला छोड़कर गाड़ी को कुछ दिनों तक उपयोग ही न किया हो। utility news आपके मन में भी सवाल उठ रहा होगा कि क्या पेट्रोल—डीजल की भी एक्सपायरी डेट होती है। क्या आप जानते हैं कि बाइक या कार की टंकी में पेट्रोल पड़ा रह जाए तो क्या होगा?
ये तो आप सभी जानते हैं कि किसी चीज को ज्यादा दिनों तक उपयोग न किया जाए तो वह खराब हो Petrol Diesel Expiry Date जाती हैं। पर क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा ही कुछ आपकी गाड़ी में डले पेट्रोल—डीजल के साथ भी हो सकता है, अगर आप इसे उपयोग न करें तो। तो आपको बता दें ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट के अनुसार यह तापमान पर निर्भर करता है कि गाड़ी में फ्यूल कब डला छोड़ा है।
नहीं पता होगी ये बात —
क्या पेट्रोल या डीजल की भी एक्सपायरी डेट होती है? क्या कुछ समय के बाद पेट्रोल-डीजल भी खराब हो जाता है? अगर आप अपनी कार या बाइक का बहुत कम उपयोग करते हैं और गाड़ी कई दिनों से पार्किंग में छोड़ देते हैं तो इस कंडीशन में गाड़ी में पड़ा पेट्रोल—डीजल खराब हो जाएगा। इतना ही नहीं ये आपकी गाड़ी के इंजन को भी खराब कर देगा। अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें नहीं पता है कि गाड़ी में पड़ा पेट्रोल डीजल खराब हो जाता है तो चलिए हम आपको बताने हैं।
क्यों होता है पेट्रोल डीजल खराब —
आपको बता दें पेट्रोल और डीजल कच्चे तेल से बनाया जाता है। उस दौरान इसे बनाते समय रिफाइंड करने के दौरान इसमें कई तरह के कैमिकल का उपयोग किया जाता है। ऐसे में पेट्रोल डीजल की सेल्फ लाइफ कम हो जाती है। आपको बता दें इसमें इथेनॉल मिलाते हैं जो पेट्रोल की लाइफ कम कर देता है। इतना ही नहीं लंबे समय तक ये फ्यूल पड़ा रहने से इसके कैमिकल तापमान के साथ वाष्प में बदल जाते हैं। जिसके साथ ये पेट्रोल डीजल सड़ने लगता है। इस कंडीशन में यदि लंबे समय तक पेट्रोल—डीजल गाड़ी की टंकी में डला हो और आप गाड़ी का उपयोग न करें तो ये खराब हो जाता है। साथ ही आपकी गाड़ी की लाइफ पर भी असर डालता है।
कितने समय बाद खराब हो जाता है फ्यूल —
आपको बता दें विशेषज्ञों के अनुसार पेट्रोल के खराब होने की समय अवधि तापमान पर निर्भर करती है। जितना अधिक तापमान होता है पेट्रोल—डीजल उतना जल्दी खराब हो सकता है। आपको बता दें अभी जिस तरह की गर्मी पड़ रही है उस कंडीशन में अगर आप 1 महीने के लिए गाड़ी को पेट्रोल डालकर छोड़ते हैं तो इस दौरान आपका फ्यूल सड़ जाएगा।
ऐसे समझे तापमान को —
30 डिग्री टेंपरेचर — 3 महीने
20 डिग्री टेंपरेचर — 6 महीने
अगर आप इतने समय के बाद डला हुआ पेट्रोल से गाड़ी चलाएंगे तो आपकी गाड़ी के इंजन भी खराब हो सकता है। साथ ही वाहन के कार्बोरेटर, फ्यूल पंप के भी खराब होने की आशंका रहती है।
Expiry Date Gas Cylinder : कहीं आप भी तो इस्तेमाल नहीं कर रहे एक्सपायरी डेट का सिलेंडर ?