Justin Bieber Paralysis: म्यूजिक इंडस्ट्री से इंटरनेशनल सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber Paralysis) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है जहां पर उनके चेहरे का आधा हिस्सा लकवाग्रस्त (पैरालाइज) हो गया है। इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडया पर वीडियो शेयर किया है।
जानें क्या है खबर
आपको बताते चलें कि, हाल ही में सामने आए वीडियो में जस्टिन ने बताया कि उन्हें रामसे हंट सिंड्रोम बीमारी हुई है और इस वजह से उनका आधा चेहरा पैरालाइज हो गया है। जहां पर उन्होंने आगे कहा कि, वे टोरंटो और वॉशिंगटन शोज कैंसल कर रहे है। बीमारी की वजह से उनके चेहरे का आधा हिस्सा लकवाग्रस्त (पैरालाइज) हो गया है। यहां पर वीडियो के कैप्शन में लिखा कि, महत्वपूर्ण, प्लीज देखें। मैं आप सभी से बेहद प्यार करता हूं और मुझे अपनी दुआ में रखना। वहींं बताया कि, वे अपना आधा चेहरा मूव नहीं कर पा रहे है।
https://twitter.com/i/status/1535529702512807937
जानें वीडियो में क्या आया नजर
आपको बताते चलें कि, वीडियो में जस्टिन ने कहा कि, मेरे अगले शो के कैंसल होने से मैं उन्हें बता दूं कि मैं फिजिकली अभी ये करने के लिए तैयार नहीं हूं। मेरी बॉडी मुझे कह रही है कि मुझे थोड़ा धीरे होना पड़ेगा। आशा है कि आप सब समझेंगे।उन्हें नहीं पता इसे ठीक होने में कितना समय लगेगा। हालांकि उन्होंने कहा कि अब वह आराम करेंगे, थेरेपी लेंगे और कुछ फेशियल एक्सरसाइज करेंगे। जस्टिन ने कहा, मैं इस समय को रेस्ट और रिलैक्स करके स्पेंड करने वाला हूं ताकि मैं वह सब कर सकूं जिसके लिए मेरा जन्म हुआ है।