MP Employees News : संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, शिवराज सरकार ने बढ़ाया वेतन, जानिए किसे कितना मिलेगा वेतन

MP Employees News : मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग के संविदा कर्मचारियों (MP Employees News) समेत विभाग के अन्य कर्मचारियों के लिए एक बड़ी सौगात दी है। शिवराज सरकार ने शिक्षा विभाग के कर्मचारियों (MP Employees News) के वेतन में वृद्धि की है। इसके लिए राज्य शिक्षा केन्द्र ने वेतन वृद्धि के आदेश भी जारी कर दिए हैं। वेतन वृद्धि 1 अप्रैल 2022 से दिया गया है। आदेश जारी होने के बाद से हर कर्मचारियों (MP Employees News) के वेतन में एक हजार तक का लाभ मिलेगा।आदेश में कहा गया है कि मासिक परिलब्धियां दिनांक 1 अप्रैल 2022 से प्रभावशील रहेंगी, हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि एरियर की राशि का भुगतान कैसे किया जाएगा।
किसको कितना मिलेगा वेतन
MIS समन्वयक – 22468 से 23454
डाटा एंट्री ऑपरेटर – 21344 से 22281
लेखापाल 2010 के बाद नियुक्त – 20963 से 21900
डाटा एंट्री ऑपरेटर ओ लेवल प्रमाण पत्र अप्राप्त – 19940 से 20815
मोबाइल स्त्रोत सलाहकार – 19940 से 20815
सहायक वार्डन – 19435 से 20288
0 Comments