मुंबई:KK last Rites in Mumbai संगीत और बॉलीवुड गलियारे को बीते दिन बेहतरीन गानों के सरताज सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) के निधन से झटका लगा है वहीं पर आज वे हमेशा के लिए दुनिया से अलविदा हो जाएंगे जहां पर (केके) के पार्थिव शरीर को ‘अंतिम दर्शन’ के लिए उनके आवास पर लाया गया। जिसके बाद आज अंतिम संस्कार होगा।
वर्सोवा में किया जाएगा अंतिम संस्कार
आपको बताते चलें कि, कोलकाता में निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को मुंबई लाया गया है जहां पर आज सुबह 10:30 बसे जे 12:30 बजे तक केके का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिये उनके घर पर रखा जाएगा. वहीं करीब 1 बजे वर्सोवा श्मशान में उनका अंमित संस्कार किया जाएगा। जहां पर इस मौके पर इंडस्ट्री के कई गायक और स्टार्स मौजूद रह सकते है। आपको बताते चलें कि, मंगलवार रात कोलकाता में कॉन्सर्ट के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई थी। जिसके बाद से पूरी इंडस्ट्री समेत फैंस शोक में है।
मुंबई: गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) के पार्थिव शरीर को ‘अंतिम दर्शन’ के लिए उनके आवास पर लाया गया। pic.twitter.com/1WvU6G1iGI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2022
‘तड़प तड़प’ से मिला था बड़ा ब्रेक
आपको बताते चलें कि, केके के गाने जहां पर इंडस्ट्री के बेहतरीन गानों में है एक है वहीं इस शख्सियत का जन्म 23 अगस्त 1970 को हुआ था। केके ने हिंदी के अलावा मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल गानों के लिए अपनी आवाज दी है। केके को बॉलीवुड में फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गाने ‘तड़प तड़प’ से बड़ा ब्रेक मिला था। जिसके बाद उनके गानों ने एक्टर इमरान हाशमी को बेहतरीन गानों से उस वक्त स्टार बना दिया है।
पढ़ें ये खबर भी-
Singer KK Unnatural Death: लाइव कन्सर्ट के दौरान मौत पर बना सस्पेंस, हार्ट अटैक या फिर कुछ वजह ?