नई दिल्ली। अगर आप दिल्ली Transfer Duty hiked में घर खरीदना चाहते हैं तो property news आपको लिए जरूरी खबर है। Delhi property news दरअसल अब दिल्ली में घर खरीदना महंगा होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि MCD to hike Transfer Duty MCD ने दिल्ली में प्रॉपर्टी की खरीद पर लगने वाले ट्रांसफर फीस में एक प्रतिशत की बढ़ोत्तीर कर दी गई है। जिसके बाद अब घर खरीदना महंगा होने वाला है।
इतने से ज्यादा की प्रॉपर्टी पर लगेगी छूट —
सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आ रही है कि आपको बता दें MCD to hike Transfer Duty अगर आप दिल्ली में 25 लाख रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी खरीदते हैं तो नगर निगम (MCD) ने दिल्ली में इसकी खरीद पर ट्रांसफर फीस एक प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है।
महिलाओं के लिए इतनी हो जाएगी फीस —
आपको बता दें जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार एक प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद पुरुषों के लिए ट्रांसफर फीस 4 परशेंट और महिलाओं के लिए 3 परसेंट हो जाएगी। मंगलवार को हुई एक बैठक में ये फैसला लिया गया है। जहां ट्रांसफर फीस को लेकर प्रस्ताव पेश किया गया।
MCD ने पास किया प्रस्ताव
आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘स्थायी समिति के तौर पर विशेष अधिकारी के समक्ष 25 लाख रुपये से अधिक मूल्य की संपत्तियों पर ट्रांसफर फीस में एक प्रतिशत की वृद्धि करने का प्रस्ताव रखा गया था। प्रस्ताव को एसओ (विशेष अधिकारी) ने मंजूरी दे दी है। जिसके बाद पुरुषों के लिए ट्रांसफर फीस 4 प्रतिशत और महिलाओं के लिए 3 प्रतिशत हो जाएगी।
MCD की वित्तीय हालत नहीं है ठीक
बता दें कि अभी राष्ट्रीय राजधानी में संपत्ति की बिक्री और खरीद पर ट्रांसफर फीस पुरुषों के लिए 3 प्रतिशत और महिलाओं के लिए 2 प्रतिशत है। आपको बता दें जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार फिलहाल MCD की वित्तीय हालत ठीक नहीं है, क्योंकि 7,200 करोड़ के राजस्व वाली MCD का वार्षिक खर्च 9 हजार करोड़ है। इससे विकास कार्य तो बाधित हैं ही, इसमें काम कर रहे कर्मचारियों को वेतन देने में भी दिक्कत हो रही है। इसे देखते हुए एमसीडी ने सभी विभागों को राजस्व में बढ़ोतरी की योजना बनाने को कहा है।
House Renting Tips : मकान किराए पर देने वाले पढ़ लें ये खबर, वरना बढ़ सकती है परेशानी
House Renting Tips : मकान किराए पर देने वाले पढ़ लें ये खबर, वरना बढ़ सकती है परेशानी