उत्तर प्रदेश। Ram Mandir Temple इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं। जहां पर सीएम योगी पहुंच चुके है।
हनुमानगढ़ी के महंत ने दी जानकारी
इस खबर पर हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत ने बताया कि, आज CM योगी आदित्यनाथ अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह निर्माण के लिए शिलापूजन से पहले हनुमानगढ़ी मंदिर जाएंगे। हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत ने बताया, “आज CM पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमान जी का दर्शन-पूजन करेंगे और उसके बाद भगवान राम की जन्मभूमि में शिलापट्ट रखेंगे।”
उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं। pic.twitter.com/jdpUGROlb9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2022
वर्षो का इंतजार हुआ खत्म
इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद् ( VHP) के राजेंद्र सिंह पंकज ने कहा कि, लगभग 496 वर्षों के बाद आज हमें ये दिन देखने को मिला है। 1994 से जो शिलाएं आज के दिन का इंतजार कर रहीं थी, उनकी साधना आज पूरी हुई है। हम लोगों के लिए खुशी की बात है कि अभियान हमारे समय में शुरू हुआ और अपने परिणीति को प्राप्त करने के लिए गतिमान हो रहा है।