BHOPAL: यूपीएससी-सिविल सर्विसेस(upsc-cse2021) के रिजल्ट आ गए हैं उत्तरप्रदेश की छात्रा श्रुति शर्मा ने टॉप किया है।वहीं टॉप 3 स्थान पर बेटियां रही हैं।तो जान लीजिए टॉप करने वाला स्टूडेंट यानि कि टॉपर आसमान से नहीं उतरता न ही वो दिव्य शक्तियां धारण करता है।वो भी आपकी,मेरी,हमारी तरह इंसान ही होता है।फिर वो कैसे परीक्षा में सफल हो जाता है।ये सवाल आपके मन में आता होगा।तो चलिए हम आपको कई टॉपर्स पर किए गए रिसर्च के आधार पर बताते हैं। कि कैसे आप भी बन सकते हैं टॉपर।और अगर टॉप न भी कर पाए तो कैसे आप सफल हो सकते हैं किसी परीक्षा में।भरोशा करिए ये रामबाड़ हैं इनका पालन कर लिया तो आपकी जिंदगी सफल है।
वो 5 बाते जो होती हैं टॉपर्स में
पहला-आत्म-अनुशासन (Self-Discipline): अनुशासन वो चाभी है जिसके बिना कुछ भी संभव नहीं है सचिन तेंदुलकर से लेकर मोहम्मद अली तक सबकी जिंदगी में अनुशासन ने ही कारगर भूमिका निभाई है। टॉप स्टूडेंट्स सेल्फ मोटिवेशन के साथ सेल्फ डिसिप्लिन का अभ्यास करते हैं। लास्ट समय के लिए चीजें टालते नहीं हैं। जब आप किसी असाइनमेंट को पूरा करने के लिए प्रेरित महसूस नहीं करते, तो आप इसे टालने में अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं और अनावश्यक तनाव भी बढ़ा देंगे। आपको यह तय करने की जरूरत है कि आप किसी काम को कब पूरा करेंगे।अगर आप ने समय में टास्क परफार्म कर दिया तो देखिएगा आपका मनोबल और हाई होगा और आप ज्यादा पढ़ पाएंगे।
दूसरा-ऑर्गनाइज़्ड रहना: टॉप स्टूडेंट्स व्यवस्थित रहते हैं। वे अपने साथ प्लानर रखते हैं, जिसमें वे अपना डेली रूटीन या होम-वर्क नोट करते हैं। एग्जाम, प्रोजेक्ट सबमिशन की डेट या ऐसी सभी जरूरी बातों का नोट बनाकर करते हैं ताकि कोई भी असाइनमेंट हावी न हो जाए। उनके लिए यह जानना महत्वपूर्ण होता है कि वास्तव में उन्हें क्या करने की आवश्यकता है। वे कभी भी किसी असाइनमेंट या एग्जाम से चौंकते नहीं हैं।डेली रूटीन में अगर डायरी रायटिंग या चार्ट मेकिंग आपने कर ली तो ये और भी सोने में सुहागा हो जाएगा।
तीसरा-एक्टिव रीव्यू (Active Review): टॉप स्टूडेंट्स सक्रिय रूप से टॉपिक रीव्यू करते हैं। टॉप स्टूडेंट्स केवल हाइलाइट करने से बेहतर टॉपिक को डाइजेस्ट करने में यकीन करते हैं।सरल शब्दों में कहें तो टॉपर पढ़ाई के बाद सिनाप्स रेडी करते हैं।एक ही टॉपिक का मल्टी स्टडी करते हैं उसी में फस कर नहीं रह जाते।जब भी सिनॉप्स या नोट्स से कोई बात भूलती है उसे सीधे बुक में जाकर देख लेते हैं।
चौथा-समय-समय पर रीवाइज़ करना (Spaced Repetition): टॉप स्टूडेंट्स कुछ समय बाद चीजों को दोहराते हैं। बजाय रटने और भूलने के रीवीज़न करते हैं। इसके लिए फ्लैशकार्ड बहुत उपयोगी है। वे मानते हैं कि रटने से बेहतर है, हर दिन थोड़ा अध्ययन करना।बार-बार अध्ययन करना यही तो वो मंत्र है क्योंकि यूपीएससी टॉपर रोमन सैनी कहते हैं दिमाग की अपनी सीमाए हैं आप ज्यादा पढ़ें इससे बेहतर है कि आप कम पढ़े जरूरी पढ़ें बार-बार पढ़े।
पांचवां-एक्स्ट्रा स्टडी मैटीरियल (Extra Study Material): टॉप स्टूडेंट्स अपने लिए एक्स्ट्रा स्टडी मैटीरियल का उपयोग करते हैं। अगर उन्हें कोई टॉपिक ठीक से समझ में नहीं आता तो वे अन्य सोर्स से समझने की कोशिश करते हैं। अपने फ्रेंड को फोन करते हैं और अगर तब भी टॉपिक समझ में नहीं आता तो दोबारा अपने टीचर से पूछते हैं। कुल मिलाकर, टॉप स्टूडेंट्स प्रोएक्टिव होते हैं। उनका एक उद्देश्य होता है। जब किसी इंसान को उद्देश्य मिल जाए तभी वह उसके लिए सही प्लानिंग कर सकता है। लेकिन ध्यान रखिएगा एक ही चीज के मल्टी सोर्स या बहुत से सोर्स नहीं रखना जो चीजें न मिले उसके लिए ये बात लागू होती है।
एक्सट्रा-इंटरनेट का प्रयोग-(Use Of Internet) -अब परीक्षा की लड़ाई में ये रामबाड़ है जिसने सही तरह से नेट का इस्तेमाल कर लिया वह विजेता है।याद रखना तुरंत सर्फिंग और काम पूरा होने पर स्मार्टफोन से दूरी.आपको फोन का सही इस्तेमाल आ गया न तो आप को कोई नहीं रोक सकता जीतने से।
ऐसे करते हैं टॉपर्स तैयारी
-सिलेबस को याद ही कर लेना चाहिए जिस परीक्षा की आप तैयारी कर रहे हैं।
-स्मार्ट वर्क जैसे कि इंटरनेट का सही इस्तेमाल
-एक्टिव रिकॉलिंग तकनीक का उपयोग ।यानि कि पढ़ी हुई चीजों को फिर से याद करना और भूलने पर देख लेना
-रट्टा मारने की जगह समझना ।
-टॉपिक-वाइज छोटे-छोटे नोट्स बनाना पसंद करते हैं।
-हमेशा कुछ न कुछ सीखने का प्रयास करते हैं।
-काम को टालते नहीं, जल्द से जल्द होमवर्क पूरा करते हैं।
– जब तक कॉन्सेप्ट क्लीयर न हो, तब तक प्रश्न पूछते हैं। हिचकिचाते नहीं।
-टीचर को ध्यान से सुनते हैं और टॉपिक पर फोकस करते हैं।
-स्कूल/ कॉलेज का आनंद लेते हुए अपनी प्राथमिकता को अच्छी तरह समझते हैं।
-अंतिम समय में नहीं, बल्कि कोर्स के पहले दिन से ही एग्जाम/ लक्ष्य की तैयारी करते हैं।
उम्मीद है आलेख पसंद आया होगा अगर आप लिंक शेयर करोगे तो खुशी होगी और ऐसे आलेख लिखने में अच्छा लगेगा……