BHOPAL: एमपी पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है।पंचायत चुनाव तीन चरणों में होने जा रहे हैं।पहले चरण का चुनाव 25 जून, दूसरे चरण का चुनाव 1 जुलाई और तीसरे चरण का चुनाव 8 जुलाई को होगा।ऐसे में 5 जिले ऐसे हैं जहां एक ही चरण में चुनाव निपट जाएंगे।और ये जगह हैं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, नरसिंहपुर और हरदा जिले जहां पंचायत चुनाव एक ही चरण में कराए जाएंगे। यहां पहले चरण यानी 25 जून को मतदान हो जाएगा।राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि जिन जिलों में नगरीय निकाय अधिक हैं या वहां जनपद पंचायत सदस्य का निर्वाचन क्षेत्र दो विकासखंड में आता है, उनके चुनाव एक ही चरण में कराने का निर्णय लिया है।
वो जिले जहां होंगे दो चरण में मतदान-
इसी तरह आठ जिले जबलपुर, झाबुआ, बुरहानपुर, देवास, निवाड़ी, पन्ना, उमरिया और दतिया में मतदान दो चरणों में होगा यानि कि, पहले चरण(25 जून) और दूसरे चरण(1 जुलाई) में पूरा होगा।
शेष 39 जिलों में होंगे 3 चरण
इन जिलों को छोड़कर शेष 39 जिलों में चुनाव तीनों चरण(25जून,1जुलाई,8 जुलाई) में संपन्न कराया जाएगा।
पंचायत चुनाव की जानकारी हो चुकी है घोषित-
मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य के निर्वाचन आयुक्त ने इसकी घोषणा कर दी है। मध्य प्रदेश में तीन चरणों में इस बार पंचायत चुनाव होगा। पहले चरण का चुनाव 25 जून, दूसरे चरण का चुनाव 1 जुलाई और तीसरे चरण का चुनाव 8 जुलाई को होगा।
जिला कलेक्टर 30 मई को सभी पदों के लिए चुनावों की अधिसूचना जारी कर देंगे और पुनर्मूल्यांकन रोस्टर की घोषणा करेंगे। नामांकन उसी दिन शुरू होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम डेट 6 जून है।
नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 10 जून है और उसी दिन चुनाव चिह्न भी आवंटित किए जाएंगे। इस बार मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव में कुल 39378502 लोग हिस्सा लेंगे।
वहीं बात अगर वोटों की काउंटिंग की करें तो पंच, सरपंच, जनपद पंचायत के सदस्यों के चुनाव नतीजे 14 जुलाई को घोषित किए जाएंगे जबकि 15 जुलाई को पंचायत सदस्यों के चुनाव परिणाम का ऐलान होगा।
चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कहा कि 30 मई को सभी जिले के कलेक्टर चुनाव की सूचना प्रकाशित करेंगे और उसके बाद नामांकन शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- लिंक पर क्लिक करें
panchayat chunav big breaking:तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव 2022,राज्य निर्वाचन आयोग का आदेश जारी
mp panchayat election2022:शुरू हुई EVM मशीनों चेकिंग,इस तारीख को खत्म होगी जांच
MP PANCHAYAT CHUNAV:कांग्रेस ने नियुक्त किए पंचायत चुनाव के संभागीय प्रभारी,देखें पूरी लिस्ट
PANCHAYAT CHUNAV TIMING:पंचायत चुनाव में मतदान के लिए बदला गया समय..जानें मतदान का समय…हुआ जारी…