Char Dham Yatra 2022: मई के पहले महीने में श्रृद्धालुओं के लिए शुरू हुई यात्रा से लगातार तीर्थयात्रियों की मौत के मामले सामने आते जा रहे है वहीं पर हाल ही में 2 की मौत के बाद अब तक के आंकड़ों में 44 तीर्थयात्रियों ने दम तोड़ दिया है।
हार्ट अटैक बनी मौत की वजह
आपको बताते चलें कि, सामने आ रहे मामलों में तीर्थयात्रियों की मौत हार्ट अटैक की वजह से होने की बताई जा रही है। बता दें कि, बीते दिन शुक्रवार को केदारनाथ यात्रा पर आए गुजरात के पटेल धानिश भाई (32 साल) और पटना के भानू शंकर प्रसाद (71 साल) की अचानक तबियत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया तो वहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया। इन मामलों में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है जहां पर सबसे कठिन यात्रा बाबा केदारनाथ की है. यहां पहुंचने के लिए गौरीकुंड से 18 किमी की खड़ी चढ़ाई चढ़कर पहुंचना पड़ता है। जिसमें पैदल ही तीर्थयात्री यात्रा करना पसंद करते है।
इन तीर्थयात्रियों की जांच हुई
आपको बताते चलें कि,यात्रा के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बिन्देश शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को 1,675 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार कराया गया. जिसमें 1,208 पुरुष और 467 महिलाएं शामिल हैं। जिन तीर्थयात्रियों में ऑक्सीजन की कमी है उन्हें 91 यात्रियों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया। बताते चले कि, यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम तक डॉक्टरों की तैनाती की गई है।