नई दिल्ली। Ransomware attack on SpiceJetविमानन कंपनी ‘स्पाइसजेट’ ने कहा कि उसपर मंगलवार रात रैनसमवेयर हमला हुआ,जिसके कारण उसकी उड़ानों के प्रस्थान में बुधवार सुबह देरी हुई।
स्पाइसजेट ने दिया बयान
स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘स्पाइसजेट की कुछ प्रणालियों पर कल रात रैनसमवेयर हमला किया गया, जिससे आज (बुधवार) सुबह उड़ानों के प्रस्थान में देर हुई।’’ प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी की आईटी टीम ने स्थिति नियंत्रित कर ली है और समस्या सुलझा ली है तथा विमानों का संचालन अब सामान्य है।
#ImportantUpdate: Certain SpiceJet systems faced an attempted ransomware attack last night that impacted and slowed down morning flight departures today. Our IT team has contained and rectified the situation and flights are operating normally now.
— SpiceJet (@flyspicejet) May 25, 2022