SATNA:मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर में सोमवार को आंधी-पानी का दौर शुरू होने से माता शारदा के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की जान आफत में पड़ गई। शारदा मंदिर का रोपवे बीच रास्ते में ही रुक गया और उसमें सवार श्रद्धालु हवा में झूलने लगे। बताया जाता है कि मौसम बिगड़ते ही बिजली गुल हो गई। इस वजह से रोपवे की ट्रालियां बीच रास्ते में ही रुक गई। 28 ट्रॉलियों में करीब 80 श्रद्धालुओं के फंसे होने की आशंका है। यहां दोपहर करीब 3 बजे तेज हवा के साथ बारिश होने के बाद से ही लाइट गई और ट्रॉलियों का संचालन बंद हो गया। यहां कुल 32 ट्रॉलियां हैं, जिनमें से 2-2 ट्रॉली हमेशा स्टेशन पर रहती हैं, जबकि बाकी ट्रॉलियां चलती रहती हैं।
WATCH VIDEO-MP MAIHAR HADSA
MAIN POINTS-MP MAIHAR HDADSA
आंधी-तूफान के चलते शारदा मंदिर का रोपवे रोका गया
बीच- रास्ते में रोका गया रोपवे, कई श्रद्धालु फंसे
रोपवे रोके जाने से करीब 80 श्रद्धालु फंसे
28 ट्रॉलियों में करीब 80 श्रद्धालुओं के फंसे होने की आशंका
माता शारदा के दर्शन करने आए थे श्रद्धालु फंसे
घंटो से फंसे श्रद्धालुओं में अफरा तफरी का माहौल
————————-
मैहर रोपवे की मनमानी से यात्रियों की जिंदगी से हो रहा खिलवाड़, तेज आंधी तुफान में ट्रॉली में फंसे श्रद्धालु, घंटो से फंसे श्रद्धालुओं में अफरा तफरी का माहौल>
ये भी पढ़ें- लिंक पर क्लिक करें
maa Sharda temple:जानिए मैहर के मां शारदा मंदिर में सबसे पहले पूजा कौन और कैसे करता है
Mahrana Pratap javelin:नीरज चोपड़ा के भाले से कितना ज्यादा था महराणा प्रताप के भाले का वजन?