रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) RAIPUR: द्वारा कक्षा 10 वीं और 12 वीं का CGBSE 10th 12th result live update 2022 परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। आपको बता दें इससे पहले ही सीएम भूपेश बघेल ने कक्षा 10 वीं और 12 वीं के टॉपर्स को ‘हेलीकॉप्टर की सवारी’ मुफ्त करने की घोषणा की थी। शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकराम रिजल्ट कर दिया गया है।। कक्षा 10वीं में दो विद्यार्थियों ने टॉप किया है जिसमें सोनाली वाला अंक 592 कांकेर, सुमन पटेल अंक 592 रायगढ़ हैं। कक्षा 10वीं में दो विद्यार्थियों ने टॉप किया है जिसमें सोनाली वाला अंक 592 कांकेर, सुमन पटेल अंक 592 रायगढ़ हैं। तो वहीं दूसरे नंबर पर 6 परीक्षार्थी रहे। रायपुर की वर्षा देवांगन ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है। रायगढ़ से कुंती साव ने कक्षा 12 वीं टॉप किया है।
कैसे देखें रिजल्ट
- रिजल्टस जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट- cgbse.nic.in पर उपलब्ध होंगे।
मिलेगी हेलिकाप्टर की सवारी
इस साल मार्च में संपन्न हुई कक्षा 10, 12 की परीक्षा में 8 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। इस बीच, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं के टॉपर्स के लिए ‘हेलीकॉप्टर की सवारी’ मुफ्त करने की घोषणा की थी।