Katra- Jammu Bus Accident: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज शुक्रवार को जम्मू इलाके में एक और हादसा हो गया है जहां पर कटरा से लगभग 1.5 किमी दूर खरमल के पास एक स्थानीय बस में अचानक आग लगने से 2 लोग जिंदा जल गए तो वहीं पर अनय 22 लोग घायल हुए है।
जम्मू ADGP ने दी जानकारी
इस खबर को लेकर जम्मू के ADGP ने बयान जारी करते हुए बताया कि, एक स्थानीय बस में आग लगने से 2 लोगों की मृत्यु हो गई और 22 अन्य लोग घायल हो गए हैं। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, बस के इंजन क्षेत्र से आग लग गई जिसने जल्द ही पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि,यह बस कटरा में माता वैष्णो देवी तीर्थ आधार शिविर के रास्ते में तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही थी उसी दौरान हादसा हो गया है।
कटरा से लगभग 1.5 किमी दूर खरमल के पास कटरा से जम्मू जा रही एक स्थानीय बस में आग लगने से 2 लोगों की मृत्यु हो गई और 22 अन्य लोग घायल हो गए हैं। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, बस के इंजन क्षेत्र से आग लग गई जिसने जल्द ही पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया: ADGP जम्मू pic.twitter.com/ubpfIKQOZb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2022
इस घटना पर केंद्रीय मंत्री ने किया ट्वीट
आपको बताते चलें कि, कटरा में बस दुर्घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद अभी उपायुक्त रियासी (जम्मू-कश्मीर) बबीला रखवाल से बात की. 2 लोगों के हताहत होने की सूचना है। इसके अलावा घायलों को नारायणा अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. घायलों को आर्थिक और हर संभव सहायता प्रदान किए जाने की बात कही गई है।