नई दिल्ली। ED Action Money Laundering Case प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने धन शोधन के एक मामले की जांच के तहत आवास निर्माण के कारोबार से जुड़ी कोलकाता की एक कम्पनी और उसके दो निदेशकों के ठिकानों पर छापेमारी की है। मामला कई घर खरीदारों को ठगने से जुड़ा है।
एजेंसी ने एक बयान में बताया कि ‘अभिजात कंस्ट्रक्शंस कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड’ और उसके निदेशक अभिजीत सेन तथा सुजाता सेन के परिसरों में छापेमारी की गई।बयान के अनुसार, कोलकाता पुलिस ने कई घर खरीदारों की शिकायत के बाद मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके बाद कम्पनी और उसके निदेशकों के खिलाफ धन शोधन के मामले में जांच शुरू की गई।प्राथिमिकी में खरीदारों ने आरोप लगाया था कि
‘‘पूरा भुगतान करने के बावजूद कम्पनी ने मकानों का कब्जा नहीं दिया।’’उन्होंने आरोप लगाया था कि कम्पनी और उसके निदेशकों ने उनके पैसों का इस्तेमाल अन्य काम के लिए या निजी फायदे के लिए किया।एजेंसी ने कहा, ‘‘छापेमारी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दस्तावेज सहित कुछ अन्य सामग्री जब्त की गई है और जांच जारी है।’’