bhopal: गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट बैठक में हुए अहम निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर प्रेस क्लब के मासिक किराए में परिवर्तन करके दस हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया है।यह बड़ी राशि की छूट मासिक प्रेस क्लब को दी गई है।साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना—2.0 है। जो एक महत्वकांक्षी योजना है। हमारे यहां 42 लाख बेटियां मध्यप्रदेश के अंदर हैं। इस साल हमारी बेटियां 15 सौ के लगभग इस साल कॉलेज में आ आएंगी इन्हें 25 हजार रुपए देने का कैबिनेट ने निर्णय लिया है। अगले साल ये संख्या 19 हजार हो जाएगी।
पुलिस विभाग को दी सौगात
वहीं पुलिस विभाग के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि,हमारे पुलिस के कर्मचारियों के लिए अस्पताल 50 बेड की क्षमता का अस्पताल भदभदा में अलग से पुलिस के लिए ही बनाने का निर्णय कैबिनेट ने किया है। इसके फर्नीचर, मेडिकल, पदों के लिए आज राशि स्वीकृत हो गई है। एमएसएमई विकास नीति 2021 के अंतर्गत फर्नीचर और खिलौना इकाईयों को भी विशेष वित्तीय सहायता देने का भी सरकार ने निर्णय लिया है।Mp cabinet baithak
पुलिसकर्मियों के उपचार के लिए राजधानी भोपाल स्थित 23वीं एवं 25वीं वाहिनी विसबल परिसर में 50 बैड के सर्वसुविधायुक्त अस्पताल बनाए जाने व इसकी वित्तीय कार्ययोजना के प्रस्ताव को #Cabinet ने मंजूरी दी है।#CabinetDecisions pic.twitter.com/XabAKqpnaa
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 12, 2022