नई दिल्ली। आज कल की बदलती Hair Care Tips लाइफ किसी न किसी तरीके से लोगों के hair wash स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल रही है। ऐसे में लोग सबसे ज्यादा जिस समस्या से परेशान हैं वो है बालों की। ऐसे में हो lifestyle सकता है आपके बालों hair wash in week के धोने के तरीका भी बालों से जुड़ी समस्या पैदा करता हो। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सप्ताह में कितनी बार बाल धोना चाहिए। कुछ लोग हफ्ते में दो बार तो कुछ चार बार बाले धोते हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं बालों को धोने का सही तरीका। (Hair Wash)
बालों में दिखें ये लक्षण तो ही धोएं बाल –
अगर आयली बालों से परेशान हैं और ऐसे में अगर आपको अपने बालों में तेल दिखने लगे तो आप समझ जाएं कि आपके बालों को धोने का समय आ गया है। वरना एक समय बाद बालों में चिपचिपापन महसूस होने लगेगा। इसलिए जरूरी है जब भी आपको महसूस हो कि बाल ऑयली हो रहे हैं। बालों को धो लें। आपको बता दें ऐसा आपके बालों की ऑयली स्कैल्प की वजह से होता है। लेकिन समय की कमी के चलते अगर आप बाल नहीं धोना चाहते हैं तो आप इस कंडीशन में ड्राई शैम्पू का भी उपयोग कर सकते हैं।
खुजली होने पर जरूर धोएं बाल —
जब बालों में गंदगी बढ़ने लगती है तो उस कंडीशन में स्कैल्प की त्वचा बालों में दिखाई देने लगती है। ऐसे में बालों में खुजली भी होने लगती है। ये इस बात का संकेत है कि अब आपको बालों का धोना है। बाल धोने के बाद उनमें से शैंपू या कंडीशनर की महक आने लगती है। जब आपके बालों में यह खुशबू आना बंद हो जाए तो इसका मतलब है कि बाल धोने का समय आ गया है।
खराब दिखने लगे टेक्सचर —
ज्यादा लंबे समय तक बाल न धोने से बालों में रूखापन आने लगता है और बालों का टेक्सचर बदलने लगता है। ऐसे में जरूरी है आप भी बाल धोने के लिए तैयार हो जाएं। ऐसे में आप लंबे समय का इंतजार न करें। समय-समय पर बाल धोते रहें।
डेली बाल धोने के नुकसान —
जिस तरह बहुत कम समय में बाल धोने से समस्या पैदा हो जाती है उसी तरह डेली बाल धोने से भी नुकसान झेलना पड़ सकता है। विशेषज्ञों की मानें तो रोजाना बाल धोने से भी बाल झड़ने की समस्या पैदा हो जाती है। साथ ही जरूरत से ज्यादा शैंपू का उपयोग भी आपके बालों को हानि पहुंचाता है।
नोट : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।