India Weather Update Today: मौसम के बदलाव के साथ जहां पर चक्रवात तूफान असानी (Cyclone Asani) का असर तेज होने लगा है जहां पर आज पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज हुई तो वहीं आने वाले 2 से 3 घंटों में फिर बारिश का कहर शुरू होने वाला है।
कोलकाता मौसम विभाग ने दी जानकारी
इसे लेकर कोलकाता मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी देते हुए कहा कि, आज अगले 2-3 घंटों तक पश्चिम बंगाल के हावड़ा, कोलकाता, हुगली और पश्चिम मिदनापुर जिलों में आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश की संभावना है। आंधी-तूफान के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है।
#WATCH आज अगले 2-3 घंटों तक पश्चिम बंगाल के हावड़ा, कोलकाता, हुगली और पश्चिम मिदनापुर जिलों में आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश की संभावना है। आंधी-तूफान के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है: IMD कोलकाता pic.twitter.com/iSQBJaZJ0t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2022
बिहार और छत्तीसगढ़ पर पड़ेगा असर
आपको बताते चलें कि, चक्रवात असानी का असर कई राज्यों में देखने के लिए मिल सकता है जहां पर चक्रवात का असर बिहार पर आंशिक असर पड़ेगा।आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार के पूर्वी और हिमालय की तलहटी वाले इलाकों में आंधी-पानी की स्थिति बनेगी. शेष बिहार में केवल हवा का प्रवाह तेज हो सकता है इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मौसम को लेकर बात की जाए तो, हवा की दिशा में परिवर्तन होगा, जिसके कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसका मतलब यह है कि छत्तीसगढ़ में पारा गिरेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।