नई दिल्ली। Delhivery IPO Update आपूर्ति श्रृंखला की कंपनी डेल्हीवरी ने अपने 5,235 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 462-487 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने बताया कि आईपीओ 11 मई को खुलेगा और 13 मई को बंद होगा।
जानें कितना है IPO का साइज
आपको बताते चलें कि, एंकर निवेशकों के लिए बोली 10 मई को खुलेगी आईपीओ का आकार पहले के 7,460 करोड़ रुपये से घटाकर अब 5,235 करोड़ रुपये कर दिया गया है। निर्गम में 4,000 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और वर्तमान शेयरधारकों द्वारा 1,235 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जाएगी। ओएफएस के तहत निवेशक कार्लाइल ग्रुप और सॉफ्टबैंक तथा डेल्हीवरी के सह-संस्थापक इस लॉजिस्टिक्स कंपनी में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचेंगे। ई-वाणिज्य क्षेत्र की यह लॉजिस्टिक्स कंपनी देश के 17,045 स्थानों पर सेवाएं प्रदान करती है।
आईपीओ को लेकर मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया
आपको बताते चलें कि, ओएफएस के तहत निवेशक कार्लाइल ग्रुप और सॉफ्टबैंक तथा डेल्हीवरी के सह-संस्थापक इस लॉजिस्टिक्स कंपनी में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचेंगे। इसके अलावा रेनबो (Rainbow) और कैंपस (Campus) के हालिया आईपीओ को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। इससे उत्साहित डेल्हीवरी ने आईपीओ लॉन्च करने का फैसला लिया है। हाल में आए आईपीओ की सफलता से इन्वेस्टमेंट बैंकर्स का भी विश्वास बढ़ा है।