Bhind Atikraman SDM Video : अतिक्रमण को लेकर एसडीएम का पारा हुआ हाई, फेका दुकानदारों का सामान, सामने आया वीडियो
भिंड। भिंड में दुकानदारों द्वारा सड़कों पर Bhind Atikraman SDM Video किया गया अतिक्रमण इन लोगों पर भारी पड़ गया। दरअसल अतिक्रमण से परेशान एसडीएम ने गुस्से में आकर दुकानदारों का सामन फेकना शुरू कर दिया। जिसे लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
आपको बता दें लहार एसडीएम आईएएस केवी विवेक दुकानदारों का सामान फेंकते हुए कैमरे में कैद हो गए। मामला लहार अस्पताल के आसपास लगे जाम का है। जहां अतिक्रमण हटाने का लेकर कार्रवाई की जा रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कई बार चेतावनी दिए जाने के बाद दुकानदारों सामान नहीं हटाया गया। अतिक्रमण हटाये जाने के बाद भी दुकानदार सड़क पर सामान की बिक्री कर रहे थे।
Share This
0 Comments