मुम्बई। भारतीय रेलवे ने बढ़ती महंगाई को हर फिल्ड में देखते हुए इसी बीच जनता को बड़ी राहत दी है। वही अब रेलवे बोर्ड ने मुम्बई में चलने वाली सभी AC ट्रेनों का किराया आधा कर दिया है। अब मुंबई में लोकल ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रीयों को किराया का आधा ही शुल्क देना होगा।
रेलवे मंत्री का बयान
आपको बता दें की राज्य के रेल मंत्री रावसाहेब दानवे ने बताया की रेलवे बोर्ड ने मुंबई में चल रही लोकल AC ट्रैनों के शुल्क पर 50% की छुट की कटौती के फैसले को मंजूरी दे दी है। वही मिली जानकारी के मुताबिक, टिकट की दर 130 रुपए से 90 रुपए तक की गई है। वही वेस्ट्रन लाइन की बात करें तो वहा पर किराया प्रती किलोमीटर के हिसाब से होगा।
देवेंद्र फडणवीस ने फैसले पर जताई खुशी
वही महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस फेैसले पर खुशी जताई है। औोर कहा की लोगों द्वारा AC लोकल ट्रेनों के शुल्क घटाने की मांग की जा रही थी। अब इसे 50 प्रतिशत घटा दिया गया है। इसी दौरान उन्होंने पेट्रोल के बढ़ते दामों को भी लेकर उद्धव सरकार पर निशाना साधत हुए कहा की उद्धव सरकार का नजरिया बहुत छोटा है। कहा की जिस-जिस राज्य में बीजपी सरकार है वहां पर पेट्रोल के दाम बहुत कम है।