नई दिल्ली। Gold-Silver Price Today शादी और त्यौहारों का सीजन जहां पर चल रहा है वहीं पर सोने-चांदी के दामों को लेकर लोेगों में उत्सुकता बनी रहती है। आज 27 अप्रैल को सोने-चांदी के दामों में कमी देखी जा रही है। वही पर 26 अप्रैल को सोना जून वायदा 51,584 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी मई वायदा 65,689 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।
भोपाल सर्राफा मार्केट में क्या है भाव
आपको बताते चलें कि, भोपाल के सर्राफा मार्केट के भाव को लेकर बताते चलें तो, आज राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम 49,870 रुपए प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट सोने के दाम 52,360 प्रति 10 ग्राम में मिल रहे है वहीं पर जिसके 26 अप्रैल को 22 कैरेट सोने (22 K Gold)के दाम 49,870 और 4 कैरेट के 10 ग्राम सोने की 52,360 कीमत रुपए रहने की जानकारी थी। बताया जा रहा है कि, कीमती धातुओं के भावों में कमजोरी ऊपरी स्तरों से बिकवाली की वजह से देखी जा रही है।
जानें 24 कैरेट और 22 कैरेट के दाम
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.