bhopal gaurav diwas: भव्य होगा भोपाल गौरव दिवस,जोर-शोर से शुरू हुईं तैयारियां..

bhopal gaurav diwas: भव्य होगा भोपाल गौरव दिवस,जोर-शोर से शुरू हुईं तैयारियां

bhopal: आगामी 1 जून को मनाए जाने वाले भोपाल गौरव दिवस कार्यक्रम की  प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मंत्रालय में समीक्षा बैठक की है। वहीं इस बैठक में विधायक कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा, पूर्व महापौर आलोक शर्मा के साथ कलेक्टर, नगर निगम कमिश्नर सहित वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद। इस बारे में मंत्री ने कहा कि उमंग और उत्साह से भोपाल गौरव दिवस मनाया जाएगा।

जानिए गौरव दिवस के बारे में 

सीएम के अनुसार आगामी एक जून को भोपाल का गौरव दिवस मनाया जाएगा। साल 1949 में इसी दिन भोपाल रियासत का भारतीय संघ में विलय हुआ था। इस नाते इस दिन को भुलाया नहीं जा सकता। चौहान यहां डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी नगर में नवनिर्मित पुल के लोकार्पण के साथ ही गोबर धन संयंत्र का भूमिपूजन कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भोपाल, रायसेन और सीहोर जिलों में अनेक लोगों ने विलीनीकरण आंदोलन में शामिल होकर जीवन का बलिदान दिया था। रायसेन जिले के नर्मदा किनारे स्थित बोरास घाट विलीनीकरण आंदोलन की शहादत स्थल भी बना था। शहीदों के स्मरण के साथ भोपाल का गौरव दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password