चीन। China New Virus देश में इन दिनों कोरोना वायरस का खतरा कम नही हो रहा है वहीं पर हाल ही में देश में एक नए वायरस की एंट्री हुई है जहां पर यह संक्रमण ब्लू फ्लू के H3N8 वैरिएंट बताया जा रहा है। जिससे संक्रमित एक 4 साल का बच्चा हुआ है।
इंसानों में कम है संक्रमण का खतरा
आपको बताते चलें कि, इस संक्रमण का प्रभाव लोगों में इसके फैलने का जोखिम कम है। बताया जा रहा है कि, संक्रमित होने वाले मध्य हेनान प्रांत में संक्रमित रहने वाले लड़के का परिवार घर पर मुर्गियों को पाले हुए था और जंगली बत्तखों की आबादी वाले इलाके में रहता था। जिस दौरान इससे संक्रमित मिला है।
प्रशासन ने दिए सुरक्षा के निर्देश
आपको बताते चलें कि, प्रशासन ने जनता को फिर भी मृत और बीमार पक्षियों से दूर रहने कहा है। बुखार या सांस से जुड़े लक्षणों के लिए तुरंत डॉक्टरी सलाह लेने कहा है। बताया जा रहा है कि, यह संक्रमण इंसानों में नहीं घोड़ों, कुत्तों और सील को संक्रमित करता रहा है।