Tamil Naidu Fire At Hospital: चेन्नई में राजीव गांधी अस्पताल में लगी भीषण आग,मौके पर पहुंची दमकल की गाडियां

तमिलनाडु।Tamil Naidu Fire At Hospital देश-दुनियाभर की तमाम खबरों के बीच एक खबर तमिलनाडु के क्षेत्र चेन्नई में राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में आग लग गई। वही मौके पर दमकल की गाड़ियां लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया की इमारत में आग लगी ओर जिसकी वजह से अस्पताल की कई ब्लॉक जल के खाक हो गए। वही अस्पताल के 3 नई ब्लॉक अब सुरक्षित हैं लोगों को अस्पताल से सुरक्षित बाहर नाकाल लिया गया।
डॉ.जे राधाकृष्णन स्वास्थ्य सचिव का बयान
सभी मरीज़ को सुरक्षित बाहर निकाला गया, आग एक और इमारत में लगी है, 3 नई ब्लॉक अब सुरक्षित हैं अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है: डॉ.जे राधाकृष्णन, स्वास्थ्य सचिव, तमिलनाडु pic.twitter.com/OtIdld38rG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2022
आपको बता दें की चेन्नई के राजीव गांधी में बुधवार को आग लग गई । जिस पर स्वास्थ्य सचिव डॉ.जे राधाकृष्ण का बयान में बताया की अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नही मिली है।उन्होंने बतातया की अस्पताल में सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नही आई है सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वही मौके पर दमकल की गाडियां आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है।