मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली पहुंचे है। सीएम शिवराज आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने वाले है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम शिवराज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे, मुलाकत के दौरान दोनों के बीच प्रदेश के विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही शिवराज प्रदेश के गेंहू निर्यात की उपलब्धि से प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे।
शिवराज देंगे मोदी को न्यौता
इस मुलाकात के दौरान सीएम शिवराज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उज्जैन महाकाल वन कॉरिडोर के लोकार्पाण के लिए निमंत्रण देंगे। सीएम शिवराज मुलाकात के दौरान प्रदेश में मनाए जा रहे गौरव दिवस की जानकारी, विकास कार्यक्रमों और शहर में हो रहे नवाचार, युवाओं को मिल रहे रोजगार और स्वरोजगार की दिशा में प्रदेश की प्रगति की जानकारी देंगे। इसके अलावा मध्यप्रदेश में केंद्र की योजनाओं की प्रगति पर चर्चा, स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना की उपलब्धि, क्रियान्वयन पर चर्चा जल जीवन मिशन में प्रदेश की उपलब्धियों और क्रियान्वयन से पीएम मोदी को अवगत कराएंगे।