उत्तरप्रदेश। इस वक्त की बड़ी खबर राज्य के प्रयागराज से सामने आ रही है जहां पर दिल दहला देने वाला सामूहिक हत्याकांड सामने है जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई।
जानें क्या है पूरी खबर
आपको बताते चलें कि, यह खबर प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव की है जहां पर एक ही परिवार के पांच लोगों को मौत के घाट उतारा गया है। बताया जा रहा है कि, हत्यारों ने 5 साल की बच्ची पर भी वार किया है, फिलहाल उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि, हत्यारों ने ईंट-पत्थर से मार-मारकर बेरहमी से हत्या को अंजाम दिया तो वहीं पर वारदात के बाद घऱ में आग भी लगा दी थी ताकि किसी को शक ना हो।
पुलिस को मौके पर पहुंची
बताया जा रहा है कि, घटना की सूचना मृतक के भाई से मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को संज्ञान में लिया गया। बताया कि उनके भाई और भाभी की किसी ने हत्या कर दी है, इसके साथ ही परिवार के तीन अन्य लोगों की भी हत्या कर दी गई है शुरुआती जांच से लग रहा है कि लूट के इरादे से आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है।