आइजोल: देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से सामने आने लगे है। कोविड(Covid-19) प्रोटोकॉल में ढ़ील देने के बाद संक्रमण की दर तेजी से बढ़ी है। वही मिजोरम(Mizoram) में पिछले 24 घंटो में 43 बच्चों समेत कम से कम 91 और लोगों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थय विभाग द्वारा दी जानकारी के मुताबिक राज्य में कुल मामले 2,56,590 हो गए ।
स्वास्थय विभाग द्वारा जानकारी
आपकों बता दें कि स्वास्थय विभाग ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा की प्रदश में पिछले 24 घंटो में 43 बच्चों समेत कम से कम 91 और लोगों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,26,590 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले एक दिन में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई। राज्य में कोविड-19 से अब तक 694 मरीजों की मौत हो चुकी है। मिजोरम में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 79 मामले सामने आए थे। राज्य में अभी 614 मरीज एक्टीव हैं और अब तक 2,25,282 लोग कोविड से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं।