ICC New General Manager: पाकिस्तान के वसीम खान को ICC में मिली बड़ी जिम्मेदारी

दुबई। इस वक्त की बड़ी खबर क्रिकेट परिषद से सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व मुख्य कार्यकारी वसीम खान को क्रिकेट महाप्रबंधक बनाया है जो ज्यौफ अलार्डिस की जगह लेंगे । बताया जा रहा है कि वसीम खान अगले महीने से यह पद संभाललेंग।
बेताबी से इंतजार कर रहे वसीम खान
आपको बता दें की वसीम खान अगले महीने से यह पद संभालेंगे । वह पहले लीसेस्टरशर काउंटी क्रिकेट क्लब के मुख्य कार्यकारी रह चुके हैं । आखिरी बार वह पीसीबी के सीईओ थे । अलार्डिस आठ साल तक इस पद पर रहे और बाद में आईसीसी के सीईओ बने । खान ने आईसीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ आईसीसी से जुड़कर गौरवान्वित हूं । आईसीसी सदस्यों के साथ मिलकर खेल को मजबूत बनाने और विकसित करने का बेताबी से इंतजार है । खासकर महिला क्रिकेट के विकास के लिये आईसीसी की प्रतिबद्धता को देखते हुए अपनी भूमिका निभाने के लिये बेकरार हूं ।
0 Comments