पटना : इस वक्त की बड़ी खबर राज्य की राजधानी पटना से सामने आई है जहां पर सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने चारा घोटाला के डोरांडा कोषागार मामले में जमानत दे दी है राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के लिए आज का दिन खास है। तो वही दूसरी तरफ नेता तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) की इफ्तार पार्टी मे सीएम नीतीश कुमार शामिल होंगे। इतना ही नही तेज प्रताप यादव ने अपनी इफ्तार की पार्टी में गृहमंत्री अमित शाह(Amit shah) को भी न्योता दिया है।
लालू को चारा घोटाला के डोरंडा कोसागार मामलें में हुई थी जेल
आपकों बता दें कि डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में पांच साल की सजा काट रहे, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत याचिका (Bail Petition) पर झारखंड हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। काफी टाइम पहले ही लालू के वकील ने उनकी बिमारी को लेकर जमानत अर्जी दाखिल कर रखी थी। आज कोर्ट ने उनकी अर्जी स्वीकार करतें हुए उन्हें जमानत दे दी। दरअसल उन्हें 21 फरवरी को पांच साल की सजा सुनाई गई थी। तब से ही वे जेल में थें। अब एक सप्ताह के अंदर जेल से बाहर आ जाएंगे।
तेजस्वी का आया बयान
हम लोगों ने कोर्ट में अपील की और हमारा पक्ष मज़बूत था इसलिए लालू जी को ज़मानत मिली। इफ़्तार के मौके पर लोगों की दुआ कबूल हुई है लेकिन, जब तक लालू जी की सेहत में सुधार नहीं आता तब तक हम लोगों को चिंता रहेगी: RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की ज़मानत पर तेजस्वी यादव pic.twitter.com/EF2GeMG7zN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2022
लालू यादव के जमानत को लेकर तेजस्वी यादव का बयान, कहा की हम लोगों ने कोर्ट में अपील की कहा हमारी पक्ष मजबूत था इसलिए लालू जी को जमानत मिली। इफ्तार के मौके पर लोंगों की दुआ कबूल हुई है। जब तक लालू जी की तबीयत में सुधार आएगा तब तक हम लोगों को चिंता रेेहेगी।