श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में (Jammu-Kashmir Terrorist Attack) गुरूवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जानिए पूरी खबर
अधिकारी के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर में बारामूला के मालवाह इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर वहां तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुरक्षाबलों ने भी आतंकवादियों की गोलीबारी का माकूल जवाब दिया। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट कर बताया, ‘‘शुरुआती गोलीबारी में तीन जवानों को मामूली चोटें आई हैं। अभियान जारी है। आगे की जानकारी जल्द साझा की जाएगी।
जम्मू-कश्मीर: बारामूला के पेरिसवानी इलाके में मुठभेड़ जारी है, मुठभेड़ में 3 सैनिकों और एक नागरिक को मामूली चोटें आई हैं।
(तस्वीरें वर्तमान समय के अनुसार नहीं हैं) pic.twitter.com/I6m9JCgGgJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2022