Delhi Jahangirpuri Violence: देश की राजधानी में इन दिनों जहांगीरपुरी हिंसा का मामला तूल पकड़ने लगा है जहां पर इस मामले में आगे अब प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के एंगल से जांच होने की जानकारी सामने आई है। बता दें कि, इस मामले में अब तक संलिप्त 5 आरोपी गिरफ्त में आ चुके है।
मामले में दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई
इस मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल पुलिस कमिश्नर (लॉ-एंड-ऑर्डर) दीपेंद्र पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि, वीडियो में दिखाई देने वाले सभी आरोपियों को जहां पर गिरफ्तार किया गया है वहीं पर इधर इस मामले पर PFI के एंगल से जांच होने की जानकारी मिली है लेकिन इस केंद्रीय जांच ही किए जाने की बात कही है। बताते चलें कि, आज मंगलवार को कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को अरेस्ट किया है। ये सभी एक ही परिवार के हैं। इससे पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी सोनू सोनू चिकना उर्फ इमाम उर्फ यूनुस ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सोनू ने बताया कि हनुमान जयंती के दिन मैंने कुशल चौक के पास फायरिंग की थी।
यह था मामला
आपको बताया कि, यह मामला बीते 17 अप्रैल को सामने आया था जहां पर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो के मुताबिक आरोपी सोनू की संदिग्धता नजर आई है जिसमें वीडियो में नजर आया कि, 28 साल का सोनू नीले कुर्ते में फायरिंग कर रहा है वहीं पर वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश कर उसे दबोच लिया है। यह घटना मुख्य तौर पर 16 अप्रैल का बताया जा रहा है।