Kolkata:फिल्म निर्माता संदीप रे अगली फिल्म फेलुदा,क्रिसमस पर आने की संभावना

Kolkata Filmmaker:फिल्म निर्माता संदीप रे की अगली फिल्म हत्यापुरी की तैयारी,क्रिसमस पर आने की संभावना

कोलकाता। बंगाली फिल्म निर्माता के जगत निर्माता संदीप रे ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने फेलुदा श्रृंखला की अपनी अगली फिल्म ‘हत्यापुरी’ की तैयारी पूरी कर ली है(Kolkata Filmmaker) और इसकी शूटिंग मई के अंत में शुरू होगी। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में कोई ऐसा व्यक्ति दिखेगा जिसके ‘लुक’ में अगाध ऊर्जा और कुशाग्रता का समायोजन होगा। उनकी इस घोषणा के बाद लोग अब यह अनुमान लगाने में लगे हैं कि उनके पिता सत्यजीत रे द्वारा उत्पन्न किए गए काल्पनिक जासूसी चरित्र ‘फेलुदा’ से जुड़ी श्रृंखला की नयी फिल्म में आखिर किसकी अदाकारी दिखेगी।

संदीप रे ने बातचीत में बताया

संदीप रे ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘मैंने और मेरी टीम ने पुरी में विस्तृत रेकी की है तथा मई के अंत में शूटिंग शुरू होने की संभावना है। मैं दिसंबर तक फिल्म को पूरा करना चाहता हूं ताकि लोग इसे क्रिसमस पर देख सकें।’ उन्होंने कहा, ‘मैं लंबे समय से ‘हत्यापुरी’ को बड़े पर्दे पर लाना चाहता था, जो पहली बार बच्चों की पत्रिका ‘संदेश’ में प्रकाशित हुई थी।’ सत्यजीत रे का साल भर चलने वाला जन्मशती समारोह दो मई को समाप्त होगा।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password