Power Crisis In India: देश में भीषण गर्मी से हालात बेकाबू होते जा रहे है वहीं पर तपतपाती गर्मी में आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान में आने वाले दिनों में बिजली का बड़ा संकट गहरा सकता है जिसका कारण कोयले के स्टॉक में कमी होना बताया जा रहा है।
कोयले की कमी से बिजली होगी कम
आपको बताते चलें कि, कोयला का आयात महंगा होता जा रहा है जिसके चलते राज्य में बिजली की कमी होती जा रही है। इसे लेकर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने हाई लेवल मीटिग के दौरान कहा कि,’घबराने की जरूरत नहीं है, हम बिजली की मांग पूरी करेंगे.’ संघीय दिशानिर्देश अनुशंसा करते हैं कि बिजली संयंत्रों में औसतन कम से कम 24 दिनों का स्टॉक हो। बता दें कि, कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को बताया कि देश का कोयला उत्पादन बीते वित्त वर्ष 2021-22 में 8.5 प्रतिशत से बढ़कर 77.72 करोड़ टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।
बिजली की मांग बढ़ने से आई कमी
आपको बताते चलें कि, गर्मियों में बिजली की बढ़ती मांग की वजह से कोयले की कमी का संकट गहराने लगा है। इन तीन राज्यों के अलावा पंजाब में भी बिजली से हालात बेकार होते जा रहे है। पंजाब में कोयले की कमी की खबर आई है जिससे प्रदेश में बिजली की कटौती हो रही है. पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड पहले से ही वित्तीय दबाव में है। गंभीर हालातों में चार थर्मल इकाइयां बंद रहीं, जिससे 1,410 मेगावाट का नुकसान हुआ है।