शाजापुर/आदित्य शर्मा: शाजापुर जिले के सुनेरा थाना अंतर्गत उकावता कस्बे के पास अज्ञात मृतक की लाश मिलने के मामले में सुनेरा पुलिस ने 12 घंटे में हत्या के तीन आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। सुनेरा थाना प्रभारी मनीष दुबे ने बताया कि 08 अप्रैल की रात्री में उकावता बायपास एनएच 52 से पिलीया खाल जंगल जाने वाले रास्ते के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 55 साल कि अज्ञात आरोपिगणो द्वारा सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई। दौराने जांच मृतक की पहचान रमेश पिता सोभाराम बंजारा उम्र 55 साल निवासी ग्राम हरजीनगर भवन (कालीसिंध) थाना बेरछा के रूप में हुई। घटना पर से थाना सुनेरा पर अप.क्र. 76/22 धारा 302,201,34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया था और पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी.एस.बघेल के निर्देशन तथा एस.डी.ओ.पी श्रीमति दीपा डोडवे के नेतृत्व में जिले में टीम गठित की की।
थाना प्रभारी श्री दुबे ने बताया कि प्रकरण के आरोपीगण राहुल बंजारा पिता गोपाल बंजारा उम्र 24 साल, नितेश पिता गोपाल बंजारा उम्र 19 साल, अंतरसिंह पिता गब्बा जी उम्र 31 साल सर्वनिवासीगण ग्राम आलाउमरोद थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसायकिले, मोबाईल, कपडे आदि जप्त किये गये आरोपी राहुल बंजारा जो कि मृतक स्मेश बंजारा का दामाद था मृतक अपनी बेटी को शादी के कुछ समय बाद ही घर वापस ले आया था आवे आरोपी के खिलाफ के केस भी दर्ज करवाया एवं उसकी पत्नि को वापस नहीं भेजने के कारण दामाद और ससुर दोनो के बीच विवाद था इसी के चलते दामाद ने अपने भाई व साथी के साथ मिलकर ससुर को मारने का प्लान बनाया।
उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक मनीष दुबे, सउनि दिलीप भिलाला, प्रआर 637 विक्रम मण्डलोई, आर. 558 धर्मेन्द्र गुर्जर, आर. 55 विवेक पुरी, आर. 184 कृष्णवललभ दाँगी आर. चालक 758 शेलेन्द्र तोमर एवं सायबर टीम प्रआर रामपाल, प्रआर. अनिल मण्डलोई, आर. अनिल सक्सेना, सुधीर तोमर की विशेष भूमीका रही श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारीयो कर्मचारीयो का उत्साहवर्धन करने हेतु नगद राशी से प्रोत्साहित किया जावेगा।