MP: इंदौर के इस कलाकार ने बनाई ‘रामायण’ की पेंटिंग, देखकर ही लगती है बेहद मनमोहक

मध्य प्रदेश: जहां देशभर में बीते दिन 10 अप्रैल को रामनवमी का त्यौहार भक्ति के साथ मनाया गया है वही पर इस खास मौके पर भक्त राम की भक्ति में लीन नजर आए हाल ही में ऐसे ही भगवान राम के प्रति प्रेम को दर्शाने के लिए इंदौर से खबर सामने आई है जहां पर कलाकार ने ‘रामायण’ की पेंटिंग बनाई है।
2 साल से कलाकार कर रहे काम
इसे लेकर कलाकार ईश्वरी रावलने कहा, “मैं 6 दशक से पेंटिंग कर रहा हूं। पिछले दो साल से मैं रामायण पर काम कर रहा हूं, मैंने रामायण के कई संस्करण पढ़ें हैं। दृश्य और कथा के आधार पर मैंने रामायण पर पेंटिंग तैयार की।” बताते चलें कि, पेटिंग देखकर ही बेहद खास लगती है।
मध्य प्रदेश: इंदौर में कलाकार ने ‘रामायण’ की पेंटिंग बनाई है।
कलाकार ईश्वरी रावलने कहा, “मैं 6 दशक से पेंटिंग कर रहा हूं। पिछले दो साल से मैं रामायण पर काम कर रहा हूं, मैंने रामायण के कई संस्करण पढ़ें हैं। दृश्य और कथा के आधार पर मैंने रामायण पर पेंटिंग तैयार की।” pic.twitter.com/bmvGgD9N8Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2022
0 Comments