Pakistan Politics: पाकिस्तान की सियासत में इन दिनों जहां पर कार्यवाहक पीएम इमरान खान (Imran Khan) को लेकर चर्चा बनी हुई है जहां पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब इमरान खान के हाथ से देश की सत्ता जाने वाली है जहां पर खबर है कि, वे जल्द ही अपनी कैबिनेट के साथ आज शाम इस्तीफा दे सकते है।
जानिए कोर्ट ने क्या सुनाया था फैसला
आपको बताते चलें कि, सुप्रीम कोर्ट में अविश्वास प्रस्ताव खारिज किए जाने और नेशनल असेंबली भंग किए जाने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद फैसला सुनाया है। जहां पर बीते दिन गुरूवार रात को कहा कि, अविश्वास प्रस्ताव खारिज करना और नेशनल असेंबली भंग करना, दोनों काम गैरकानूनी थे। प्रधानमंत्री इमरान खान को यह अधिकार नहीं है कि वो राष्ट्रपति से संसद भंग करने को कहें। बताते चलें कि, संसद में उठे बवाल के बाद से मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था। बता दें कि, पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में सियासी ड्रामे को लेकर 4 दिन सुनवाई के बाद फैसला आया है।
पीटीआई के सांसद ने किया ट्वीट
आपको बताते चलें कि, इस मामले में पीटीआई पार्टी के सांसद फैसल जावेद का ट्वीट कर दावा किया है। जिसमे कहा कि, आज इमरान खान बड़ी घोषणा करने वाले हैं। इसी बीच गृह मंत्री शेख रशीद का भी बयान सामने आया है। रशीद ने कहा- मैंने पहले ही इमरान को इस्तीफा देने की सलाह दी थी। मैं पिछले 3 महीने से उन्हें इस्तीफा देने को कह रहा था। बताया जा रहा है कि, इमरान खान किसी प्रकार का टकराव नहीं चाहते है इसलिए अमेरिका को बेनकाब करने की तैयारी कर रहे है।