नवरात्रि के पहले दिन सुबह वैदिक पूजन के बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण स्थल के गर्भगृह के ध्वज और ध्वज दंड को बदल दिया गया है। अब केसरिया रंग के ध्वज के स्थान पर ‘राम ध्वज’ फहरा दिया गया है। जिस पर श्रीराम और उनकी जन्मभूमि पर निर्माणाधीन मंदिर प्रिंट है।
मौंज़ूद रहे अधिकारी और अन्य
ध्वजा के बदले जाने के अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी भी मौजूद थे। इन सभी ने वैदिक पूजन के बाद निर्माणाधीन गर्भ गृह स्थल पर लगी धर्म ध्वजा को बदला। निर्माणाधीन स्थल पर आज नवीन ध्वजा ट्रस्ट के पदाधिकारी और कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों की मौजूदगी में फहराई गई। इस मौके पर आचार्य नारद भट्टाराई तथा दुर्गा प्रसाद गौतम ने वैदिकविधान से ध्वज का पूजन अर्चन कराया। इस कार्यक्रम के दौरान इस दौरान प्रजेक्ट मैनेजर जगदीश आफले, विनोद शुक्ल तथा विनोद मेहता आदि उपस्थित रहे।
अस्थाई राम मंदिर में भी हुआ विशेष पूजन
नवरात्रि के पहले दिन राम जन्मभूमि परिसर के अस्थाई राम मंदिर में भी विशेष पूजन का आयोजन हुआ। वैदिक रीति-रिवाज के साथ सबसे पहले आदि शक्ति की पूजा की गई. इसके बाद वैदिक पुरोहितों ने रामलला के गर्भगृह में चांदी की चौकी पर कलश स्थापित किया। नवरात्रि के 9 दिन विशेष पूजन का आयोजन का इंतजाम किया गया है।