Amazon से आज यानी 2 अप्रैल 2022 को आप इनाम जीत सकते हैं। इसके लिए आपको Amazon पर होने वाले Quiz में हिस्सा लेना होगा।
आपको क्विज में पांच सवालों के सही जवाब देने होंगे। सही जवाब देने वाले सभी प्रतिभागियों का चयन लकी ड्रॉ के जरिये होता है।
Amazon Daily Quiz कैसे खेलें
Amazon Daily Quiz के जरिए आप इनाम जीत सकते हैं। इसके लिए आपके मोबाइल में Amazon ऐप का होना जरूरी है।
Amazon ऐप से ही आप डेली क्विज में भाग ले सकते हैं । Amazon ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद इसमें लॉगिन कर लें। इससे बाद आपको क्विज खेलने के लिए फन सेक्शन में जाना होगा।
फन सेक्शन में जाने के बाद आपको डेली क्विज और आंसर में जाना होगा फिर आप इस पर टैप करके क्विज खेल सकते हैं।
Amazon Daily Quiz के विनर का फैसला होता है लकी ड्रॉ के जरिए
आपको बता दें कि Amazon Daily Quiz के विनर का फैसला लकी ड्रॉ के जरिए किया जाता है. आज के विनर के बारे में कंपनी बताएगी।