नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी एसयूवी हिलक्स की कीमत 33.99 लाख रुपये से 36.8 लाख रुपये के बीच रखी गई है। ये गाड़ी इस साल की शुरुआत में लांच की गई थी।
TKM के कार्यकारी उपाध्यक्ष ने दिया बयान
टीकेएम के कार्यकारी उपाध्यक्ष तादाशी असाजुमा ने एक बयान में कहा कि बेहतरीन इंजीनियरिंग से युक्त, सुरक्षित और आरामदायक हिलक्स रोमांच का आनंद लेने वालों के लिए खास है। वैश्विक स्तर पर हिलक्स की 180 देशों में अब तक दो करोड़ इकाइयां बिक चुकी हैं। टीकेएम ने यह गाड़ी जनवरी में लांच की थी लेकिन गाड़ी की भारी मांग और आपूर्ति प्रभावित करने वाले कारकों के चलते फरवरी में इसकी बुकिंग अस्थायी तौर पर रोक दी गई थी।
साल 2022 में हुई थी लॉन्च
आपको बताते चलें कि, इस एसयूवी मॉडल हिलक्स (Hilux) को इस साल जनवरी 2022 में ही लॉन्च किया गया था। जिसकी कीमत देशभर में 33.99 लाख-36.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) में उपलब्ध है। बताया जा रहा है कि, लॉन्च होते ही यह टोयोटा हिलक्स की मांग फरवरी में बढ़ गई थी। जिसके बाद इसकी सप्लाई प्रभावित होने से फरवरी में ही इस बुकिंग बंद कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि, टोयोटा की यह नई ब्रांड लोकप्रियता के मामले में तेज है जहां पर हिलक्स की बिक्री वैश्विक स्तर पर दुनिया के करीबन 180 देशों में 2 करोड़ यूनिट्स का आंकड़ा पार कर गया है।
जानें क्या खास है इस एसयूवी में
आपको टोयोटा की इस खास एसयूवी के बारे में बात करें तो, इस मॉडल में 2.8 लीटर का डीजल इंजन है. यह मॉडल मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है. सुरक्षा और सुविधा फीचर की बात करें तो इसमें 4*4 ड्राइव और 770 मिमी की वाटर वेडिंग कैपेसिटी है, जो सड़कों पर कितने गहरे पानी में गाड़ी चल सकती है। इसकी विशेषता बताती है।