उत्तरप्रदेश। प्रदेश के रायबरेली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है जहां पर सीवर की सफाई करते समय जहरीली गैस की चपेट में आने से दो सफाईकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, सफाई कर्मी सफाई कर रहे थे उसी दौरान ही ये हादसा हो गया।
जानें क्या है पूरी घटना
आपको बताते चले कि, यह घटना 29 मार्च की है जहां पर सीवर मैनहोल में सफाई के दौरान जहरीली गैस की वजह से दम घुट गया और सुपरवाइजर समेत दो सफाईकर्मियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, घटना अमृत योजना के तहत सीवर लाइन की टेस्टिंग के समय की है। बताया जा रहा है कि, घटना के बाद रेस्क्यू के जरिए करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। बता दें कि, एक मथुरा के वृंदावन का रहने वाला था और दूसरा राजस्थान के धौलपुर का रहने वाला था।”
उत्तर प्रदेश: रायबरेली में सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैस की वजह से 2 सफाई कर्मियों की मौत हुई।
ज़िला अस्पताल की सीएमएस नीता साहू ने कहा, “12.30 बजे के करीब 2 व्यक्ति मृत अवस्था में लाए गए थे। एक मथुरा के वृंदावन का रहने वाला था और दूसरा राजस्थान के धौलपुर का रहने वाला था।” pic.twitter.com/VXVsoljZTQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2022