भोपाल। सीबीएसई की कक्षाएं करीब 7 मार्च से शुरू Mp School Reopen हो चुकी हैं। तो वहीं एमपी बोर्ड की भी 10 वीं और 11 वीं कक्षाओं की परीक्षाएं पूरी होने के बाद अब लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल ने इनकी कक्षाएं शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। आपको बता दें एक तरफ गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है। ऐसे में सरकार द्वारा स्कूलों में नया सत्र शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है। जिसके अनुसार अब 28 मार्च यानि सोमवार से सभी स्कूलों में पढ़ाई शुरू की जाएगी। हालांकि गर्मी के बीच स्कूल खोलने को लेकर जिम्मेदारी प्राचार्य को दी गई है।
सभी प्राचार्यों को जारी किए आदेश —
लोक शिक्षण द्वारा जारी किए गए आदेश में सभी स्कूल प्राचार्यों को ऐसे विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने का कहा गया है जिन्होंने 10 वीं की परीक्षाएं दी हैं। साथ ही डीपीआई ने स्कूलों के प्राचार्यों को टाइम टेबल का निर्धारण करने संबंधी स्वतंत्रता देने हुए इस पर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। लोक शिक्षण संचालनालय के कमिश्नर अभय शर्मा द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं और गर्मी को देखते हुए स्कूल संचालन की जिम्मेदारी स्कूल प्राचार्यों को सौंपी गई है।
इस स्थिति में अन्य शिक्षकों को दी जाएगी नियुक्ति —
साथ ही अधिकारी द्वारा स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि यदि स्कूलों के शिक्षक परीक्षा या कॉपियों के मूल्यांकन संंबंधी काम में लगे हैं तो इसकी जानकारी संचालनालय को देनी होगी। साथ ही उनकी जगह पर दूसरे स्कूल के शिक्षक को अस्थाई तौर पर नियुक्त किया जाएगा।
इस तरह मिलेगा सब्जेक्ट —
आपको बता दें डीपीआई ने निर्देश दिए हैं कि जिन बच्चों ने 10 वीं की परीक्षा दी है उन्हें अर्धवार्षिक परीक्षा के नंबरों के आधार पर कक्षा ग्यारहवी में प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही अभिभावकों से भी बात की जाएगी। इतना ही नहीं बच्चों को उनके विषय अनुरूप विषय चुनने की सुविधा होगी।