Kerala Accident Video Viral: केरल से एक सड़क हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है जहां पर दो बार 8 वर्षीय बालक को मौत के खतरे से बच निकला। इस घटना के वीडियो को देखकर हर कोई दंग रह जाएगा कि, किस तरह बच्चे के पास से मौत छूकर निकली है। बताते चलें कि, यह घटना कन्नूर के तालीपरम्बा के पास चोरुक्कला की बताई जा रही है।
जानिए कैसे हुई घटना
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें एक 8 वर्षीय बालक करीब साढ़े चार बजे के करीब साइकिल से चलाते हुए जा रहा था उसी दौरान वह पहले एक बाइक से भिड़ा और जिसके बाद वह बाइक से भिड़ते ही बस से टकराकर कुछ सेकेंड में साइकिल से उछलकर सड़क के दूसरी छोर गिर गया। वही बच्चे की साइकिल चकनाचूर हो गई।
INDIA : #VIDEO UNBELIEVABLE ACCIDENT & THE LUCKY LITTLE BOY!
A 9-year-old boy luckily escapes what could have been a fatal accident, with minor injuries in southern India’s Kerala. #BreakingNews #Kerala #Accident #Accidente pic.twitter.com/UKEHDHFDbA
— loveworld (@LoveWorld_Peopl) March 25, 2022
घटना पर लोगों ने किए कमेंट
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने जमकर कमेंट किए है जिसमें हर कोई इस घटना को लेकर आर्श्चयचकित है तो वही पर बच्चों को ट्रैफिक नियमों के पालन की नसीहत दे रहे है। बता दें कि, सड़कों पर 8 फिसदी के करीब सड़क दुर्घटना के मामले सामने आते रहते है।