भोपाल। पिट्टू या सितोलिया जो आमतौर पर गांवो और गलियों में खेला जाता है, उसका अखिल भारतीय स्तर पर टूर्नामेंट भोपाल में आयोजित किया जाएगा। राजधानी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह प्रतियोगिता 28 मार्च से शुरू होगी। जिसमें देश भर की 23 टीमें हिस्सा लेंगी। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय के साथ केंद्रीय मंत्री और नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे।
इसको पिट्टू नाम खेल विभाग ने दिया है। इसको ऑर्गनाइज खेल के रूप खेला जाएगा। इसका खेल मैदान 12 बाई 24 का रहेगा। टूर्नामेंट 28 मार्च से 1 अप्रैल तक होगा। पत्रकार वार्ता में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा पूर्व मंत्री दीपक जोशी, पूर्व विधायक ध्रुप नारायण सिंह, पिट्टू एसोसिएशन भोपाल के अध्यक्ष साजिद खान भी मौजूद रहे।
विजयवर्गीय ने बताया कि आसाम के खेल मैदानों में उन्होंने इस खेल को खेलते हुए देखा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने मन की बात में कहा था कि ग्रामीण खेलों को भी शामिल किया जाना चाहिए। इसलिए हमने इस खेल को शामिल किया है और प्रतियोगिता करवा रहे हैं।