China Plane Crash। देश-दुनियाभर की तेज खबरों में चाइना विमान हादसे से जुड़ी खास अपडेट सामने आई है जहां पर आज यानि 25 मार्च को चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस (China Eastern Airlines) के विमान से दूसरा ब्लैक बॉक्स मिला है। बता दें कि, यह हादसा बीते सोमवार यानि 21 मार्च को हुआ था जिस विमान में 132 यात्री के सवार होने की पुष्टि हुई है।
कैसे हुआ था हादसा
आपको बताते चलें कि, 21 मार्च को चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का यह विमान अचानक दक्षिणी चीन में एक पहाड़ से टकराकर क्रैश हो गया था जिसमें करीब क्रू मेंबर सहित कुल 132 लोग सवार थे। जिनके बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिले जिन्हें संभवत: मृत मानकर खोज की जा रही है। यह हादसा ग्वांगझू के पास गुआंक्सी शहर में घटित हुई है जहां पर पहाड़ और बेहद खराब मौसम को हादसे का कारण माना जा रहा है।
चीन को चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के विमान से दूसरा ब्लैक बॉक्स मिला, विमान सोमवार (21 मार्च) को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसमें 132 लोग सवार थे: रॉयटर्स
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2022
23 मार्च को एक ब्लैक बॉक्स किया था बरामद
आपको बताते चलें कि, घटना से दो दिन बाद 23 मार्च को एक ब्लैक बॉक्स क्षतिग्रस्त हालत में बरामद किया था जिसके बाद खासी मशक्कत के बाद आज एक और ब्लैक बॉक्स बरामद किया है। इस घटना के सामने आए वीडियों में नजर आया था कि, किस तरह बोइंग 737-800 विमान के छोटे टुकड़े क्षेत्र में बिखरे हुए थे सभी चीजों के अवशेष मिट्टी से सने नजर आ रहे थे।