उत्तराखंड। प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद आज यानि बुधवार को राज्य के नए सीएम के तौर पर एक बार फिर पुष्कर धामी (CM Pushkar Dhami) कमान संभालने जा रहे है। राज्य के 12वें सीएम की शपथ ग्रहण करने से पहले आज सुबह सीएम धामी देहरादून के टपकेश्वर मंदिर पहुंचे, पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद लिया।
बीजेपी के कई दिग्गज नेता होगें शामिल
आपको बताते चलें कि, शपथ ग्रहण कार्यक्रम देहरादून के परेड ग्राउंड में दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा जिसके लिए करीब- करीब तैयारियां पूरी हो गई है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल होगे। बताते चलें कि, सीएम धामी दूसरी बार राज्य की कमान संभालने जा रहे है। इसे लेकर मंदिर दर्शन के दौरान मनोनीत सीएम धामी ने अपने बयान में कहा कि, “आज से विधिवत रूप से सरकार का काम शुरू हो रहा है। भगवान सारी बाधाएं दूर करें और हमारा प्रदेश आगे जाए।” बता दें कि, विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ पार्टी ने अपनी सरकार बनाई है।
47 सीटों पर बीजेपी ने पाई सत्ता
आपको बताते चलें कि, हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान विधानसभा की 70 सीटों पर भाजपा पार्टी ने 47 सीटें अर्जित की है। जो दो-तिहाई सीटों के बराबर है।