Jammu- Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के मध्य श्रीनगर के जूनीमार इलाके से बड़ी खबर सामने आई है जहां पर आज मंगलवार को सुरक्षाबलों और आंतकियों की मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। इसके अलावा एक आतंकवादी के भी मुठभेड़ में घायल होने की खबर मिली है।
घटना में घायल पुलिसकर्मी का जारी इलाज
आपको बताते चले कि, मध्य कश्मीर के श्रीनगर के जूनीमार इलाके के पास आज यानि मंगलवार को हुई मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मी का इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी सोमवार को कश्मीर घाटी के बडगाम इलाके से स्थानीय व्यक्ति की हत्या की खबर सामने आई थी। इसके अलावा पुलवामा में भी आतंकियों द्वारा एक श्रमिक को गोली मारने की खबर मिली थी।
लगातार सामने आती है घटनाएं
आपको बताते चलें कि, जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों से मुठभेड़ की घटनाएं सामने आती रहती है जहां पर सुरक्षाबलों की चौकसी के बीच आतंकी हमले करते रहते है। इन घटनाओं में अक्सर स्थानीय लोगों के घायल होने की खबर मिलती है।