भोपल। राजधानी के भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अब 10 रुपए प्रति घंटा के हिसाब से एसी वेटिंग रूम का उपयोग करने के लिए शुल्क देना होगा। रेलवे ने इस वेटिंग रूम को डेवलप करने का ठेका निजी कंपनी पीयूष ट्रेडर्स को दिया है। इन दिनों एसी वेटिंग रूम को रिनोवेट करने का काम चल रहा है।
गौरतलब है कि इसके पहले एसी वेटिंग रूम के लिए एसी में सफर करने वाले यात्रियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता था। इसके साथ ही स्लीपर और लेडिज वेटिंग रूम पहले की तरह साधारण रूप से ही चलेंगे। इसके लिए किसी भी तरह का रेलवे कोई चार्ज नहीं लेगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, एसी वेटिंग रूम में यात्रियों के लिए कई तरह की सुविधाएं होंगी। खासतौर पर कैंटीन अंदर ही रहेगा। सीटिंग अरेंजमेंट में भी सोफे आदि लगाए जाएंगे। निजी कंपनी के मुताबिक, यह वेटिंग रूम अगले महिने से शुरू हो जाएगा।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस नए वेटिंग रूम को हर श्रेणी के यात्री इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एसी का टिकट होना जरूरी नहीं होगा। अगर आपके पास स्लीपर का टिकट है, तो भी आप 10 रुपए घंटे के हिसाब से चुकाकर नए वेटिंग रूम का इस्तेमाल कर सकते हैं।