नई दिल्ली। बीते दो सालों से कोरोना से चलते स्कूल बंद थे। लेकिन अधिकतर स्कूलो में 7 मार्च से पूरी तरह ऑफलाइन स्कूल शुरू हो चुके हैं। कई स्कूलों में 10 मार्च से तो कहीं अगले सप्ताह से स्कूलों की शुरुआत होने वाली है। लेकिन आपको बता दें अभी जहां ऑफलाइन क्लासेस चल रही हैं वहां पर 18 मार्च से स्कूलों की छुट्टियां लगने वाली हैं।
तीन दिन की मिलेगी छुट्टियां —
आपको बता दें 18 मार्च को धुरैड़ी की छुट्टी है। इसके बाद शनिवार को हालांकि तीसरा शनिवार है। लेकिन फिर भी होली के दूसरे पड़ने के कारण ये छुट्टी मिल रही है। इसके बाद संडे पड़ने से तीसरी छुट्टी मिलेगी। आपको बता दें इसी दिन भाई दूज है।
ये हैं छुट्टियाँ –
18 मार्च – होली
19 मार्च – शनिवार (छुट्टी)
20 मार्च – रविवार (छुट्टी)